• Tue. Dec 5th, 2023

भारत में अवैध तरीके से घुस रहे थे पाकिस्तानी मां-बेटे, बॉर्डर से SSB ने किया गिरफ्तार

ByMagahi Awazz Official

Nov 16, 2023

किशनगंज: पाकिस्तान के रहने वाले मां-बेटे को भारत-नेपाल की सीमा से गिरफ्तार किया गया है. बुधवार (15 नवंबर) की शाम यह कार्रवाई की गई है. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के सुरक्षाकर्मी हर दिन की तरह जांच कर रहे थे. इस दौरान दो पाकिस्तानी नागरिक भारत में घुसने का प्रयास कर रहे थे. एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों ने पानी टंकी बीओपी के पास इन्हें पकड़ लिया।

हिरासत में लिए गए दोनों पाकिस्तानी मां-बेटे हैं. महिला का नाम शाइस्ता हनीफ बताया जाता है. उसकी उम्र  62 साल है. उसके पति का नाम मोहम्मद हनीफ बताया गया. वहीं उसके बेटे की उम्र 11 साल है जिसका नाम आर्यन बताया गया. ये लोग गहनमार स्ट्रीट, सराफा बाजार, कराची, पाकिस्तान के रहने वाले हैं।

नहीं दिखा सके कोई वैध पहचान पत्र, इसके बाद कार्रवाई

फिलहाल इसको लेकर अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये मां-बेटे नेपाल की ओर से भारत में प्रवेश कर रहे थे. इस पर एसएसबी 41वीं बटालियन ने महिला और बच्चे को रोका. उनसे पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा, लेकिन वे कोई भी वैध पहचान पत्र नहीं दिखा पाए. संदेह होने पर बीआईटी सुरक्षाकर्मियों ने महिला के बैग की तलाशी ली. इस दौरान महिला के पास से पाकिस्तानी नागरिकता के सबूत मिले।

क्यों और किससे मिलने आ रहे थे इसकी जानकारी नहीं

एसएसबी के सुरक्षाकर्मी पाकिस्तानी मां-बेटे से पूछताछ करते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुटे हैं. गौरतलब हो कि इससे पूर्व भी पाकिस्तानी सहित अन्य देशों के नागरिक इस बॉर्डर पर अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करते हुए गिरफ्तार हो चुके हैं. पिछले साल भी एक महिला को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि अभी ये पता नहीं चला है कि ये दोनों मां-बेटे यहां क्यों आ रहे थे और किससे मिलने आ रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *