• Tue. Dec 5th, 2023

किन्नर समाज के लोगो के लिए अस्थाई घाट का निर्माण करवाया जा रहा है

ByMagahi Awazz Official

Nov 17, 2023

पटना के लालजी टोला स्थित सरकारी स्कूल के प्रागांन में पिछले कई सालों से अस्थाई घाट का निर्माण करवाया जा रहा है इस बार भी छठ पूजा को लेकर यहां अस्थाई घाट का निर्माण करवाया जा रहा है जहां सैकड़ो की तादात में छठ व्रति यहां आकर भगवान भास्कर को अर्घ देते हैं। समाजसेवी मनोज कुमार का कहना है कि पिछले कई सालों से यहां अस्थाई घाट का निर्माण करवाया जाता है और सबसे बड़ी बात यह है कि इस घाट पर पिछले कई सालों से किन्नर समाज के लोग पूरे ढोल नगारो के साथ यहां आते हैं और इस घाट पर भगवान भास्कर को अर्घ अर्पण करते हैं उन्होंने कहा कि छठ महापर्व में हर चीज पूरी शुद्धता के साथ की जाती है इस बार भी सैकड़ो के तादाद में छठ वर्तीओं के आने की उम्मीद है, जो यहां भगवान भास्कर को अर्घ प्रदान करेंगे , उन्होंने कहा कि घाटों पर लाइटिंग और सुरक्षा की खास व्यवस्था की गई है , ताकि छठ व्रतिओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। साथ ही साथ घाट के छपे छपे पर हमारे सदस्य गण रहेंगे , जो छठ व्रतिओं की हर संभव मदद करते नजर आएंगे।

Byit,,,समाजसेवी मनोज कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *